दीपावली को करे पठाको का व्यापार और कमाइये लाखो रुपये । पठाको के व्यापार से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी ।
मुनाफा कितना प्रतिसत है:-
दोस्तों पठाको के व्यापार में 50 % तक लाभ मिलता है ।
इन्वेस्टमेंट कितना है :-
पठाको का व्यापार आप 60,000 रूपए से शुरू कर सकते है ।
सर्वप्रथम लाइसेंस ले:-
दोस्तों अगर आप अच्छा बिज़नेस करना चाहते है तो आपको पठाके बेचने के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है । जो की विस्पोटक नियम 2008 के अंतर्गत आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन संबंधित पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में कार्यदिवस को कार्य समय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
पठाके बेचने वाला लाइसेंस डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर जारी करता है लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरना होगा जो ऑनलाइन पुलिस की साइट पर मिल जायेगा, जिसको डाउनलोड करे, प्रिंट ले और साफ-सुतरा भरकर उसके बाद आवेदन पत्र के साथ आवेदक को प्रस्तावित स्थल के ब्ल्यू प्रिंट मानचित्र की चार प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी। इसमें प्रस्तावित स्थल एवं आस-पास के व्यावसायिक स्थल की स्थिति साफ़ तरीके से अंकित होनी चाहिए। आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज के चार नवीनतम फोटो व स्थल के स्वामित्व सबंधित दस्तावेज की प्रमाणित छाया-प्रति भी संलग्न करनी होगी।
ध्यान रहे :-
अगर आप पहली बार व्यापार कर रहे है तो अनुभवी व्यक्ति को पार्टनरशिप में जरूर ले ।
Title :- Shivkashi fireworks business information - 1-10 लाख में शुरू करें "पठाको-Fireworks" का बिजनेस, लाखो की होगी कमाई ।
मुनाफा कितना प्रतिसत है:-
दोस्तों पठाको के व्यापार में 50 % तक लाभ मिलता है ।
इन्वेस्टमेंट कितना है :-
पठाको का व्यापार आप 60,000 रूपए से शुरू कर सकते है ।
दोस्तों अगर आप अच्छा बिज़नेस करना चाहते है तो आपको पठाके बेचने के लिए लाइसेंस की जरुरत होती है । जो की विस्पोटक नियम 2008 के अंतर्गत आवेदकों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन संबंधित पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में कार्यदिवस को कार्य समय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
पठाके बेचने वाला लाइसेंस डिस्ट्रिक्ट डिप्टी कमिश्नर जारी करता है लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले फॉर्म भरना होगा जो ऑनलाइन पुलिस की साइट पर मिल जायेगा, जिसको डाउनलोड करे, प्रिंट ले और साफ-सुतरा भरकर उसके बाद आवेदन पत्र के साथ आवेदक को प्रस्तावित स्थल के ब्ल्यू प्रिंट मानचित्र की चार प्रतियां प्रस्तुत करनी होगी। इसमें प्रस्तावित स्थल एवं आस-पास के व्यावसायिक स्थल की स्थिति साफ़ तरीके से अंकित होनी चाहिए। आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज के चार नवीनतम फोटो व स्थल के स्वामित्व सबंधित दस्तावेज की प्रमाणित छाया-प्रति भी संलग्न करनी होगी।
आप दिल्ली में सदर बाजार और जामा मज्जिद के पठाका मॉर्केट के थोक व्यापारियों से खरीदकर भी अपना व्यापर शुरू कर सकते हो ।
अगर व्यापार अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ करना हो तो तमिलनाडु के शिवकाशी की फैक्टरियों से खरीद सकते है क्योकि शिवकाशी पठाको का गढ़ माना जाता है यहाँ पठाके बनाने वाली बहुत फैक्टरियां है, इसलिए पांच-सात फैक्टरियों में जाकर मोल-भाव कर क़्वालिटी परख ले ।
अगर आप पहली बार व्यापार कर रहे है तो अनुभवी व्यक्ति को पार्टनरशिप में जरूर ले ।
No comments:
Post a Comment