Flyash Bricks manufacturing Factory - फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का उद्योग लगाकर करे अच्छी कमाई ।

                   दोस्तों आजकल आप देख रहे है की निर्माणाधीन मकानों में लाल ईट/ मिटटी की ईट की जगह सीमेंट से निर्मित ईट दिखने लगी है क्यों की सरकारी कार्यो में इन्हें अनिवार्य कर दिया है और इन्हें फ्लाई ऐश ब्रिक्स कहते है ।

कितनी लागत आती है:-
                      दोस्तों इसमें 15-25 लाख के बिच इन्वेस्टमेंट करना होता है जिसमे आपको 2-3 लाख अपने घर से लगाना होता है तथा बाकि लोन मिल जाता है ।



कितनी कमाई होती है:-

                  अगर आपकी मशीन एकदम सही चलती है और मज़दूर ईमानदार है तो आप 1 से 5 लाख रूपए तक आराम से कमा सकते है ।

सरकार कितनी सब्सिडी देती है ?
                  सरकार 15% से 35% तक सब्सिडी देती है ।

किन किन मशीनों की जरुरत होती है ?
                  एक प्रेस मशीन, 2 पेन मिक्सचर, 1 कन्वयोर, 1 एयर कम्प्रेसर ।



कैसे बनती है फ्लाई ऐश ब्रिक ?
              दोस्तों पेन मिक्सचर में
Lime
पानी
Gypsum
Stone Coal Ash
क्रेशर डस्ट / बजरी

दोस्तों इन चारो चीजो को सही क्रम में डालकर मिलाया जाता है और इन्हें प्रेस मशीन में कन्वयेर बेल्ट के द्वारा डालकर उससे ईट बनायीं जाती है । और 20 से 30 दिन तक इन्हें सुखाया जाता है ।

और अधिक जानकारी के लिए निचे लिखे लिंक पर क्लिक करे:-
http://flyashbrickguide.blogspot.in/2015/04/flyash-blocks-or-bricks-advantage-test.html



फैक्ट्री कैसे लगाए ?
              दोस्तों सबसे पहले मार्केट में डिमांड देखे ।
फैक्ट्री के लिए जगह तय करे ।
मशीन तय करे, प्रदुषण विभाग से Acknowlagement ले, लोन की फाइल तैयार करे ।
बिजली की फाइल तैयार करे ।
पानी का टैंक बनाये , निर्माण कार्य करवाये ।
कच्चे माल का आर्डर करे ।
मैन्युफैक्चरिंग का कार्य चालू करे ।

लोन लेने के लिए आप MSME की वेबसाइट पर देखे । जहा 35% तक सब्सिडी दी जाती है ।

Title :- Flyash Bricks manufacturing Factory - फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का उद्योग लगाकर करे अच्छी कमाई । 

2 comments:

  1. फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का उद्योग लगाकर करे अच्छी कमाई और भारत सरकार से पाए 35% तक सब्सिडी/अनुदान ।
    फ्लाई ऐश ब्रिक सभी सरकारी कार्यो में उपयोग लेना अनिवार्य है ।

    निचे लिखे लिंक पर क्लिक कर जाने इस व्यापार से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी:-

    http://moneysettings.blogspot.in/2017/01/flyash-bricks-manufacturing-factory.html

    http://moneysettings.blogspot.in/2017/01/flyash-bricks-manufacturing-factory.html

    ReplyDelete
  2. फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का उद्योग लगाकर करे अच्छी कमाई और भारत सरकार से पाए 35% तक सब्सिडी/अनुदान ।
    फ्लाई ऐश ब्रिक सभी सरकारी कार्यो में उपयोग लेना अनिवार्य है ।

    निचे लिखे लिंक पर क्लिक कर जाने इस व्यापार से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी:-

    http://moneysettings.blogspot.in/2017/01/flyash-bricks-manufacturing-factory.html

    http://moneysettings.blogspot.in/2017/01/flyash-bricks-manufacturing-factory.html

    ReplyDelete